राष्ट्रीय

सिनेमाघर में राष्ट्रगान के दौरान सेल्फी लेने पर मारपीट

why-apex-court-took-the-decision-of-playing-national-anthem-in-movie-hall_1480585113चेन्नई के एक सिनेमाघर में करीब 20 लोगों के एक समूह ने एक युवक व दो छात्राओं के साथ मारपीट की। आरोप है कि ये छात्र सिनेमाघर में राष्ट्रगान बजने के दौरान सेल्फी ले रहे थे। इस घटना के बाद से शहर में मूवी देखने जाने वाले घबराए हुए थे। 
 

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, चेन्नई के अशोक नहर स्थित काशी सिनेमाहाल में फिल्म चेन्नै-28-।। का सुबह साढ़े ग्यारह बजे वाले शो में फिल्म की शुरूआत से पहले बजे राष्ट्रगान में ये तीनों लोग खड़े नहीं हुए। जैसे ही फिल्म का इंटरवल हुआ करीब 20 लोगों को समूह इन तीनों लोगों के पास पहुंचा और इनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

इनमें से एक छात्रा शीला, चेन्नई में कानून की पढ़ाई कर रहीं है। शीला ने बताया, ‘हमारा उत्पीड़न किया गया, जबकि हमारा इरादा किसी भी तरह के अपमान का नहीं था। उन लोगों ने हमें जान से मारने की धमकी भी दी।’ इस घटना के दौरान में मौजूद विजय ने बताया, ‘जब राष्ट्रगान बज रहा था तो वे सेल्फी ले रहे थे, जिसका हममें से कई लोगों ने समर्थन नहीं किया।’

Related Articles

Back to top button