पर्यटन

सिर्फ 5000 रुपए में कर सकते हैं इन खूबसूरत जगहों पर वीकेंड एन्जॉय

ट्रैवल का शौक तो बहुत है लेकिन आने-जाने, खाने-पीने और रहने का बजट इस शौक को पूरा नहीं करने देता। आमदनी अठन्नी-खर्चा रुपइया वाली हालत में घूमने के साथ ही बचत भी करना चाहते हैं, तो अपनी लिस्ट में शामिल करें ये सारी जगहें। जहां जेब में सिर्फ 5000 रुपए लेकर जाने पर भी जी भर के मौज-मस्ती की जा सकती है।
 
1_1463558778लैंसडाउन/Lansdowne
उत्तराखंड में बसे इस हिल स्टेशन के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। यहां नेचुरल ब्यूटी के साथ ही ऐसे कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे जो अक्सर फिल्मों और फोटोज में देखने को मिलते हैं।
 
घूमने वाली जगहें
वॉर मेमोरियल और टिप-इन-टॉप प्वाइंट
भुल्ला तल लेक
कालागढ़ वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी
पहाड़ों की ट्रैकिंग
 
क्या खाएं
टिप्सी रेस्टोरेंट, मयूर, फेयरीडेल रेस्टोरेंट में आप अपने पसंद की डिशेज का ऑर्डर दे सकते हैं। वैसे, लोकल खाने-पीने के स्टॉल्स में भी कई सारे ऑप्शन मौजूद होते हैं, जो काफी बजट फ्रेंडली होते हैं।
 
Other Places:पार्वती वैली (हिमाचल प्रदेश)/ Parvati Valley ( Himachal Pradesh)
गोवा/Goa
मैकलोडगंज/Mcleodganj
पुड्डुचेरी/Pondicherry
कोडाइकनाल/Kodaikanal
दार्जिलिंग/Darjeeling

Related Articles

Back to top button