अन्तर्राष्ट्रीयव्यापार

सिर्फ 6 साल का बच्चा छापता है करोड़ों रुपये


वाशिंगटन : अमेरिका में Ryan Toys Review नाम से अपना यू ट्यूब चैनल चलाने वाले एक बच्चे ने महज 6 साल की उम्र में ही करोड़ों रुपये कमा डाले हैं। ये बच्चा यू ट्यूब पर खिलौनों का रिव्यू करता है। रायन यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय है। रायन ने पिछले साल यू ट्यूब 11 मिलियन डॉलर कमाए थे। जिसके बाद फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाने वाले यूट्यूबर में रायन को 8वें नंबर पर रखा गया था। रायन का पहला वीडियो 3 साल पहले यानी 2015 में आया था, उस वक्त रायन सिर्फ 3 साल के थे, जिसमें वो मिट्टी के खिलौने से खेल रहे थे। इस वीडियो को लाखों ने पसंद किया था, जिसके बाद रायन के और वीडियो आने शुरू हुए। इस बात को जानकर आपको और ज्यादा हैरानी होगी की 6 वर्षीय रायन ने रिटेल कंपनी वॉलमार्ट के साथ डील बड़ी डील भी साइन की है। अब वॉलमार्ट 2500 स्टोर्स पर रायन के नाम से अपने खिलौने बेचेगा।

वॉलमार्ट कंपनी ने रायन के नाम से ब्रांड भी बनाया है, जिसका नाम ‘रायन वर्ल्ड’ रखा गया है। हालाँकि रायन का पूरा नाम क्या है? इसकी अभी कोई जानकारी मौजूद नहीं है। उनके माता-पिता ने कम उम्र के कारण उनका सरनेम और राष्ट्रीयता छिपाई है। रायन केवल एड के जरिए ही हर महीने में 1 मिलियन डॉलर की कमाई कर लेते हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वीडियोज को देखने वालों की तादाद अरबों में है। रायन के पास 10 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

Related Articles

Back to top button