अन्तर्राष्ट्रीय
सिर से जुड़ी जुड़वां बहनें, पर दिमाग से अलग-अलग
इंडोनेशिया के एक परिवार में 21 जनवरी 2016 में तीन बच्चियों ने एक साथ जन्म लिया जिनमें से 2 बहनों का सिर आपस में जुड़ा हुआ है जबकि तीसरी बहन सामान्य है। इन दोनों बहनों के नाम नादिरा और नादिबा हैं। उनकी मां के अनुसार एक बेटी जब सोना चाहती है तब दूसरी खेलना चाहती है। ऐसे में दोनों को संभालना बहुत मुश्किल होता है।
भविष्य में होने वाली परेशानियों को देखते हुए नादिरा और नादिबा के माता-पिता ने उनका ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया है। डॉक्टरों के अनुसार ऑपरेशन के लिए अभी बच्चियां काफी छोटी हैं।