National News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

सीएनजी 60 पैसे और पीएनजी 65 पैसे सस्ता

uu-1459534510एजेन्सी/नई दिल्ली।घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम घटने के मद्देनजर दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सीएनजी 60 पैसे प्रति किलो और पीएनजी 65 पैसे प्रति स्टैंडर्ड घन मीटर सस्ती हो गई हैं। नई दरें शनिवार मध्य रात्रि से लागू हो गईं। 

गैस वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि इस कटौती से दिल्ली में सीएनजी 60 पैसे घटकर 36.60 रुपए प्रति किलो तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 70 पैसे कम होकर 41.90 रुपए प्रति किलो मिलेगी।

इसी तरह दिल्ली में पीएनजी की कीमत 65 पैसे की कटौती के साथ 24 रुपए प्रति स्टैंडर्ड घन मीटर रह जाएगी। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी 65 पैसे कम होकर 25.50 रुपए प्रति स्टैंडर्ड घन मीटर मिलेगी। इन क्षेत्रों में आईजीएल छह लाख 30 हजार परिवारों को पीएनजी उपलब्ध कराती है।

उल्लेखनीय है कि नॉन पीक आवर में सीएनजी खरीदने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईजीएल रात 12 बजे से सुबह पांच बजे के बीच चयनित पंपो पर सीएनजी की कीमत पर 1.50 रुपए प्रति किलो की छूट देती है। इस प्रकार इस अवधि में दिल्ली में सीएनजी 35.10 रुपए प्रति किलो और एनसीआर में 40.40 रुपए प्रति किलो मिलेगी।

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button