सीएमएस कम्यूनिटी रेडियो ने मनाया ‘विश्व रेडियो दिवस’
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कम्यूनिटी रेडियो (90.4 हर्टज) ने आज बड़ी धूमधाम से विश्व रेडियो दिवस मनाया। इस अवसर पर सी.एम.एस कम्यूनिटी रेडियो ने तीन अलग-अलग स्थानों से लाइव प्रसारण कर रेडियो के माध्यम से कम्यूनिटी के लोगों को आपस में जोड़ने का एक सफल प्रयास किया। गोमती नगर स्टूडियो से सीएमएस कम्यूनिटी रेडियो की टीम ने तीन गावों को सीधे कम्युनिटी से जोड़ते हुऐ विशेष सजीव कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान सी.एम.एस कम्यूनिटी रेडियो के स्टूडियों में सी.एम.एस गोमतीनगर की प्रधानाचार्या आभा अनन्त, सी.एम.एस कम्यूनिटी रेडियों के आर. के. सिहं, समाजसेवी चन्द्र भूषण तिवारी, पर्यावरण विशेषज्ञ एवं इंजीनियर अरूण सिंह के साथ भारी संख्या में छात्र भी उपस्थित थे, जिन्होंने रेडियो पर विभिन्न कायक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर सी.एम.एस कम्यूनिटी रेडियो की टीम ने रेडियो के प्रचार प्रसार के लिए नूरपुर बेहटा में श्री बाबू लाल, झिलझिलापुरवा में नौमीलाल तथा ग्वारी में ममता को उपहारस्वरूप एक-एक रेडियो सेट भेंट किया। विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर सी.एम.एस कम्यूनिटी रेडियो के द्वारा प्रसारित कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए श्रोताओं ने सी.एम.एस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं डा. भारती गाँधी द्वारा जनहित में रेडियो स्टेशन संचालन की सराहना की। इस अवसर पर सी.एम.एस फिल्म्स डिवीजन के विभागाधक्ष वर्गीज़ कुरियन ने कहा कि सी.एम.एस कम्यूनिटी रेडियो सामाजिक उत्थान के कार्यक्रमों हेतु प्रतिबद्ध है जिससे रेडियो कार्यक्रमों में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।