![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/11/Akhilesh_Yadav.jpg)
लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने यूपी में बिजली संकट के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। शीतकालीन सत्र में बिजली के मुद्दे पर उन्होंनें कहा कि केंद्र सरकार से राज्य को कोयला और बिजली नहीं मिल रही है। इसके कारण यूपी अंधेरे का दंश झेल रहा है। सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार समस्या का हल निकालने के बजाए ट्विटर-ट्विटर खेल रही है। भगवा पहन लेने से बिजली नहीं आएगी और न ही कुछ हासिल होगा। राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेयी और रविदास मेहरोत्रा ने सरकार को निशाने पर लिया। वहीं, नेता विपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य और बीएसपी विधायकों ने यह कहते हुए सदन का बहिष्कार किया कि सपा और बीजेपी के बीच चल रही नुराकुश्ती के बीच सदस्यों के सवालों पर सरकार संतोषजनक जवाब नहीं दे रही।