व्यापार
सीबीआई की गिरफ्त में ‘माल्या’ जैसा देश का टॉप 10 डिफॉल्टर
शराब कारोबारी विजय माल्या जो कि बैंकों का हजारों करोड़ लेकर फरार है भले ही अबतक पुलिस की गिरफ्त में नहीं है लेकिन माल्या जैसा देश का बड़ा डिफॉल्टर सीबीआई की गिरफ्त में है। वरुण इंडस्ट्रीज के को-प्रमोटर कैलाश अग्रवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। कैलाश पर बैंकों और ऋणदाताओं से लगभग 2,500 करोड़ उधार है।
पिछले हफ्ते ही सीबीआई ने एयरपोर्ट से उन्हें गिरफ्तार भी किया है। बता दें कि कैलाश और उसका बिजनेस पार्टनर किरण मेहता कर्ज न चुकाने के चलते विदेश भाग गए थे। लेकिन बीते 5 अगस्त को सीबीआई ने दोनों को दुबई से गिरफ्तार कर लिया है।गौरतलब है कि चेन्नई स्थित इंडियन बैंक से 330 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में सीबीआई अपने बिजनेस को मजबूत करने के लिए उन्होंने दस बैंकों से 1798 करोड़ रुपए का लोन भी लिया था। इन पर मूल रकम और ब्याज सहित 2555 करोड़ रुपए बकाया हैं।
बता दें कि इंडियन बैंक ने वसूली नहीं होने पर यह मामला सीबीआई को सौंपा था।
बता दें कि इंडियन बैंक ने वसूली नहीं होने पर यह मामला सीबीआई को सौंपा था।