राष्ट्रीय
सीबीआई ने जिंदल स्टील के खिलाफ नया मामला दर्ज किया
नई दिल्ली। सीबीआई ने कोयला खानों के आबंटन घोटाले की अपनी जांच के सिलसिले में जिंदल स्टील एंड पावर लि और कुछ अन्य के खिलाफ कथित धोखाधड़ी तथा भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि कोयला खान आबंटन घोटाला मामले में उसकी जांच के सिलसिले में यह 36वीं प्राथमिकी है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि कथित आपराधिक साजिश तथा धोखाधड़ी को लेकर जिंदल स्ट्रिप्स लि, जिंदल स्टील एंड पावर लि तथा अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत ताजा मामला दर्ज किया गया है। एजेंसी