अजब-गजबफीचर्डराष्ट्रीय

सीबीएसई बोर्ड : फिर से होंगी गणित और अर्थशास्त्र की परीक्षाएं

नई दिल्ली (एजेंसी) : सीबीएसई की 10वीं की गणित और 12वीं का इकनॉमिक्स विषय की परीक्षा फिर से होगी। दोनों विषय के पेपर लीक होने के आरोप लगे थे। इसके बाद सीबीएसई ने निर्णय लिया कि गणित और इकोनॉमिक्स का पेपर दोबारा कराया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर सीबीएसई फिर से इन दो पेपरों की परीक्षाओं की नई तिथि घोषित करेगा।
गौरतलब है कि 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा 27 और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को आयोजित की गई थी। इस साल 5 मार्च से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इन परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख, 24 हजार, 734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई के मुताबिक इस साल 10वीं की परीक्षा में 16 लाख, 38 हजार, 428 और 12वीं की परीक्षा में 11 लाख, 86 हजार, 306 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।

Related Articles

Back to top button