जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित गांवों और भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर की गई भारी गोलाबारी में पांच ग्रामीणों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। यह संघर्ष विराम उल्लंघन की अब तक की सबसे भीषण घटनाओं में से एक है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 10 सीमा चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर कल रात 10 बजे से बिना उकसावे के भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे। प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने सीमावर्ती गांवों और चौकियों को निशाना बनाने के लिए छोटे, स्वचालित और मोर्टार बमों का इस्तेमाल किया। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। क्षेत्र में रूक-रूक कर गोलीबारी हो रही है। आर एस पुरा तहसील के उप संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) देवेन्द्र सिंह ने बताया कि गोलाबारी में पांच ग्रामीण मारे गए और 29 घायल हो गए। घायलों में से 25 को जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी गोलाबारी के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सिंह ने बताया कि गोलाबारी में बड़ी संख्या में मकान नष्ट हुए और मवेशी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर खतरे वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों को वहां से निकाला जाएगा। एजेंसी