सीरिया पर सैनिक कार्रवाई को अमेरिकी सिनेट ने दी मंजूरी
वाशिंगटन। सीरिया पर सैन्य कार्रवाई करने के अमेरिकी अधिकारों से संबंधित प्रस्ताव पर विभाजित अमेरिकी सिनेट ने आज इसे 10-7 मतों के अंतर से पारित कर दिया। इस प्रस्ताव को अगले सप्ताह रिपव्लिकन नीत प्रतिनिधि सभा सेपारित कराना होगा। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। सीरिया पर अमेरिकारूख इन प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। राष्ट्रपति ओबामा संसद से सीरियाई नागरिकों के खिलाफ यहांकी सेना द्वारा इस्तेमाल किये गए रासायनिक हथियारों की वजह से सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को सबक सिखाने के लिए सीमित सैनिक कार्रवाई की अनुमति देने की लगातार अपील करते रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के दो सदस्य टाम उडाल और क्रिस मर्फी सहित रिपव्लिकन पार्टी के मार्कोरूबियो. जान बरैसो. जेम्स रिच. रोन जान्सन और रैंड पाल ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया है। श्री उडाल ने कहा कि वह सीरियाई नागरिकोें के खिलाफराष्ट्रपति असद की कार्रवाई से घबरा गए हैं लेकिन वह अमेरिकी सरकार को भी सीरिया युद्ध में उलझने नहीं देना चाहते। मतदान के बाद उन्होंने कहा.. मैने प्रस्ताव के विरोध में मत दिया है कयोंकि मैं अपने देश को सीरियाई गृह युद्ध में उलझता हुआ नहीं देख सकता।