अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया में हुआ आत्मघाती बम धमाका बिछ गयी लाशें, मचा हडकंप…

सीरिया में शनिवार को आत्मघाती कार बम धमाके में 100 लोगों की मौत हो गई है।  सीरिया की विपक्षी राहत बचाव सेवा का कहना है कि अलेप्पो सिटी के बाहर बस के पास हुए धमाके में लगभग 100 लोग मारे गए हैं। इस्लामिक स्टेट बहुल रक्का इलाके में यह धमाका बसों को निशाना बनाकर किया गया था।
सीरियाई ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि शासन और विद्रोहियों के बीच समझौते के तहत निवासियों को बस से फाउआ और कफ्राया से बाहर ले जाया जा रहा था। आत्मघाती बम एक वैन में सवार था और वह विस्फोटक से लैस वैन को बस के नजदीक उड़ा दिया। ऑब्जर्वेटरी ने कहा, माना जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर एक वैन चला रहा था, जिसमें सहायता सामग्री थी और उसने बसों के पास विस्फोट कर दिया. इसने मृतकों की संख्या में इजाफे की आशंका भी जताई है क्योंकि विस्फोट की जगह दर्जनों घायल लोग पड़े थे।

Related Articles

Back to top button