सी.एम.एस. में हिन्दी पखवारा का आयोजन
सी.एम.एस. छात्रों ने कविताओं एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिन्दी भाषा के महत्व को रेखांकित किया
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 18 कैम्पस में इन दिनों हिन्दी पखवारा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘हिन्दी समारोह’ का आयोजित किया गया। इस समारोह में छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सुविचार, नुक्कड़ नाटक, सामयिक समाचार, कविता, दोहा आदि के जरिये हिन्दी भाषा की महत्ता को उजागर किया साथ ही अपनी मातृभाषा के प्रति लगाव एवं सम्मान का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ‘प्रार्थना’ के सस्वर वाचन के उपरान्त छात्रों ने देश-विदेश की सामयिक जानकारियों के लिए समाचार पढ़कर सुनाये। समारोह में जहाँ एक ओर छात्रों ने हिन्दी के नवीन शब्दों का उच्चारण कर अपने हिन्दी ज्ञान का प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर ‘ऊर्जा बचाओ, प्रकाश फैलाओ’ विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर हिन्दी को सामाजिक सरोकारों से जोड़ा। इस नुक्कड़ नाटक में छात्रों ने सफेद कुर्ता, लाल ढुपट्टा धारण करके, हाथों में ढपली व डमरू के साथ ऊर्जा बचाने के अनेक उपायों पर बहुत सुंदर ढंग से मंचन किया, साथ ही ऊर्जा से सम्बन्धित सुविचार तथा कविता का भी बहुत सुंदर ढंग से सस्वर उच्चारण किया। इस अवसर पर छात्रों ने सूरदार, कबीरदास और तुलसीदास जी द्वारा रचित दोहो, चैपाइयों एवं छंदो को सुमधुर वाणी में उच्चारण कर खूब वाहवाही लूटी।