अरब सागर की रानी के नाम से प्रसिध्द है कोच्चि शहर यह घूमने कि भी दृष्टि से आपका मन मोह लेगा इसके साथ ही यह मसालों के व्यापार का केंद्र बना हुआ है। समुद्र किनारे बसा यह शहर देखने में बिलकुल अद्भुत नजर आता है। यहां का सौंन्दर्य ही लोगों को अपनी और आकर्षित करता है।
ये भी पढ़ें: अब एक SMS से कैंसिल होगा आपका रेलवे टिकट
कोच्चि भारत के केरल राज्य में अवस्थित है। कोच्चि व्यापार के लिए कई देशों ने यहां पर राज्य किया है। आपको बतां दें कि कोच्चि शहर भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन आकर्षणों में छठे स्थान पर है। यहां पर अगर आप भी घूमने का मन बना रहें हैं तो आपके लिए खाफी सारी जगह हैं जो आपका मन लुभा सकती हैं। प्राचीन समय की अगर बात करें तो कोच्चि शुरू से ही एक बन्दरगाह के रूप में जाना जाता है।
मूल रूप से कोच्चि 12वीं शताब्दी में हुए चेर वंश के पतन के बाद ही उभर कर अस्तित्व में आया था। कोच्चि के पर्यटक स्थलों में सेंट फ्रांसिस चर्च, सांताक्रूज कैथेड्रिल, बोलघाट्टी महल, मरीन ड्राइव और पल्लिपुरम शामिल है। सबसे खास बात यह है कि समुद्र किनारे होने के कारण यह स्थान सी-फूड के दीवानों के लिए जन्नत मानी जाती है।