टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी
एंजेंसी/ नई दिल्ली: देश में सूखाग्रस्त तीन राज्यों के हालात पर समीक्षा करने लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों को बैठक के लिए बुलाया है। पहली मीटिंग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ होगी।
इस मीटिंग में बुंदेलखंड के सूखाग्रस्त महोबा इलाके हालात पर भी चर्चा हो सकती है। इसके बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से भी प्रधानमंत्री मुलाक़ात करेंगे।
यूपी ने मांगे हैं 10 हजार टैंकर..
उधर यूपी में पानी पर सियासत जारी है। केंद्र ने बुंदेलखंड के सूखाग्रस्त महोबा इलाके में ट्रेन के जरिए पानी ढोने के लिए 10 वॉटर टैंकर्स भेजे हैं लेकिन अखिलेश सरकार ने मदद लेने से इंकार करते हुए रोड के जरिए पानी ढोने के लिए 10 हजार टैंकरों की मांग की है।