उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

सूखे पर बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह की टिप्पणी, कहा ‘यज्ञ करने से सूखा खत्म हो सकता है’

virendra-singh_650x400_51463044149नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के भदोही से बीजेपी के सांसद विरेंद्र सिंह ने कहा है कि सूखे से निबटने के लिए लोगों को योग करना चाहिए। सिंह ने कहा कि हवन के धुएं से बारिश होती है और इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने अपने दावे के पक्ष में कहा कि उज्जैन में हवन हुआ तभी वहां जम कर बारिश हुई। सिंह ने बुधवार को संसद में बयान दिया कि हवन के धुएं से बारिश होती है इसकी वैज्ञानिक पुष्टि हो चुकी है। इसलिए हमारे देश में यज्ञ वैज्ञानिक और आध्यात्मिक परंपरा का हिस्सा है। उज्जैन में यज्ञ हुआ है इसलिए आसपास बारिश हो रही है।

‘बारिश के प्रमाण’
एनडीटीवी से बातचीत में सिंह ने कहा ‘यज्ञ से जो धुआं निकलता है उसे आध्यात्मिक के साथ साथ वैज्ञानिक परंपरा का हिस्सा भी मान सकते हैं। इससे बारिश हो सकती है इसकी प्रमाणिकता मैं दे सकता हूं।’ गौरतलब है कि महाराष्ट्र, बुंदेलखंड समेत भारत के कई इलाके इस वक्त सूखे के संकट से जूझ रहे हैं। यह मुद्दा संसद में भी मुख्य मुद्दा बना हुआ है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी बुधवार कोतीन राज्यों को फटकार लगाई कि वो सूखे को लेकर बेपरवाह हैं। अदालत ने कहा कि बिहार, हरियाणा और गुजरात एक हफ्ते में बताएं कि उनके यहां सूखा या सूखे जैसे हालात हैं या नहीं।

Related Articles

Back to top button