सूर्या एकेडमी में बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य प्रदर्शन
प्रबन्ध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत कर बढ़ाया उत्साह
संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में ‘‘बाल दिवस’’ के अवसर पर ‘भव्य मेले’ व ‘विज्ञान प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 वीं तक के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। बाल मेले में मुख्य आकर्षण स्टाल पर लगे स्वादिष्ट व्यंजन व विज्ञान प्रदर्शनी में लगे हुए विविध माडलो की प्रदर्शनी रही। ‘स्वच्छता अभियान’ के तहत लगाई गयी ‘स्टाल’ व ‘विज्ञान प्रदर्शनी’ रही। बाल दिवस का शुभारम्भ प्रो0 ओमप्रकाश पाण्डेय दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर, प्रो0 के0एन0 सिंह दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर, सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी जय चौबे व सूर्या परिवार के मुखिया पं0 सूर्य नारायण चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबन्ध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पं0 जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फीता काटकर बाल मेले का उद्वघाटन किया। तदोपरान्त विद्यालय के कक्षा छः से लेकर 12 वंी तक के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाये गये ‘स्टाल्स’ पर जाकर बच्चो द्वारा बनाये गये स्वादिष्ट व्यंजनो का जायका भी लिया।
इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने ‘विज्ञान प्रदर्शनी’ में की गयी तैयारियों का खूब सराहना किया। विद्यालय के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी विज्ञान प्रदर्शनी में लगे स्वास्थ्य जॉच उपकरण प्रदर्शनी ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम, ग्रीन सिटी एवं अन्य प्रोजेक्ट से खुश होकर सभी बच्चो को सराहना करते हुए पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढाया। पूर्व ब्लाक प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी ने बाल मेला में बच्चो द्वारा लगाये गये स्टालो की प्रशंसा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अजय शुक्ला, प्रशान्त पाण्डेय, पवन मिश्र, पुनीत श्रीवास्तव, नितेश, आशुतोष पाण्डेय, शिवचरन पाण्डेय, तपस्या रानी सिंह, काजोल, जोया फातिमा, नाजिया खातून, कैलाश, अफीफा खानम, रूकसार बेगम, सरवत जहां, अंजली, प्रज्ञा, अनविता, नरेन्द्र कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाए एवं छात्र-छात्राओ के अभिभावकगण उपस्थित रहे।