सू की को आराम की सलाह
यंगून (एजेंसी) । म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सान सू की ने इस महीने के अंतिम हिस्से की सभी घरेलू व्यस्तताओं को टाल दिया है। स्थानीय मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा है कि इस सप्ताह के शुरू में यंगून के एक निजी अस्पताल में सू की के पैर के अंगूठे में छोटा-सा ऑपरेशन किया गया जिसके कारण उन्हें आराम करने के लिए कहा गया है। सफल ऑपरेशन के बावजूद सू की को चिकित्सकीय रूप से आराम करने के लिए कहा गया है क्योंकि वह अभी खड़ी होने में कठिनाई का अनुभव कर रही हैं और देर तक चल फिर नहीं सकती हैं। नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने संवैधानिक संशोधन पर लोगों की राय जानने के लिए अगले सप्ताह माउबिन दक्षिण पश्चिम अयायावड्डी क्षेत्र में रैली करने की योजना बनाई थी। एनएलडी ने इससे पहले इसी महीने ऐसी रैली यंगून के काहमू और बागो क्षेत्र के थरयावड्डी में आयोजित की थी जहां अधिकांश लोगों ने वैधानिक संशोधन का समर्थन किया था। सू की ने कहा है कि 2००8 का मौजूदा संविधान लोगों और सेना के बीच एक ऐसी अड़चन उत्पन्न करता है जिससे देश में राष्ट्रीय सामंजस्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है ‘‘बगैर संशोधन निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संभव नहीं हैं।’’उन्होंने कहा ‘‘केवल मौजूदा 2००8 के संविधान को संधोधित किए जाने के बाद ही देश में लोग संविधान के तहत शांतिपूर्वक रह सकते हैं।’’