करिअर
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग में वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिये भर्ती
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च में वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिये भर्ती की जा रही हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें और अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल व उनकी छायाप्रतियों के साथ पासपोर्ट आकार की दो फोटो लेकर निर्धारित साक्षात्कार स्थल पर पहुंचें।
वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिये भर्ती
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च
पद का विवरण: प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-I/II/III
शैक्षणिक योग्यता: माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बीई/बीटेक, एन्वॉयरन्मेंटल साइंस में एमएससी डिग्री (पदानुसार)
आयु सीमा : आयु सीमा की गणना विभाग के नियमानुसार होगी
वॉक इन इंटरव्यू की तिथिः 12 मार्च, 2018
वेबसाइटः www.cimfr.nic.in
आवेदन शुल्कः निःशुल्क
ऐसे करें आवेदन : आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें और अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल व उनकी छायाप्रतियों के साथ पासपोर्ट आकार की दो फोटो लेकर निर्धारित साक्षात्कार स्थल पर पहुंचें।
पता: CSIR-सेंटल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च, सिंफर बरवा रोड परिसर, धनबाद (झारखंड-826015)