व्यापार

सेंसेक्स एक सप्ताह के उच्च स्तर पर

sensexमुंबई। बिजली, धातु तथा बैंकिंग शेयरों की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 146 अंक मजबूत होकर एक सप्ताह के उच्च स्तर 26,575.65 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48 अंक की बढ़त के साथ 7,900 अंक से ऊपर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा सत्र है जब बाजार में तेजी दर्ज की गई। सरकार द्वारा कोयला खानों के आबंटन के लिए व्यापक रूपरेखा तय किए जाने के बाद बाजार में यह तेजी आई। सरकार की पहल से जिंदल स्टील पावर, हिंडाल्को, टाटा स्टील तथा सेसा स्टरलाइट के शेयरों में अच्छी लिवाली देखी गई और ये शेयर 7.46 प्रतिशत तक चढ़े। कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा शुद्ध रूप से बिकवाल रहने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों की फिर से लिवाली से भी बाजार में मजबूती आई। तीस शेयरों वाला सूचकांक 145.80 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,575.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 26,615.41 से 26,407.00 अंक के दायरे में रहा। नौ अक्तूबर के बाद सेंसेक्स का यह उच्च स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 26,637.28 अंक पर बंद हुआ था। तीन दिन में बंबई शेयर बाजार 576 अंक मजबूत हुआ है। डीजल को नियंत्रण मुक्त करने तथा प्राकतिक गैस की नई कीमत को पिछले सप्ताह लागू करने के बाद मोदी सरकार ने कल कोयला खानों की ई-नीलामी के लिये अध्यादेश लाने को लेकर राष्ट्रपति को सिफारिश करने का निर्णय किया गया। उच्चतम न्यायालय के पिछले महीने 1993 से आबंटित 214 कोयला खानों का आबंटन रद्द होने के बाद यह निर्णय किया गया है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.35 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 7,927.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,936.60 से 7,874.35 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 लाभ में रहे। वहीं कोल इंडिया, ओएनजीसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में आठ शेयर नुकसान में रहे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button