व्यापार
सेंसेक्स में दिखी 200 अंकों की तेजी, रुपये में 2 पैसे की गिरावट
एशियाई बाजारों में छाई तेजी का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला। सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी के साथ खुला। वहीं रुपये में 2 पैसे की कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 211 अंक चढ़कर 33,245 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 62 अंक बढ़कर 10,216 अंक पर ओपन हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक उछला है।
बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 24,300 के पास नजर आ रहा है।
रुपया 2 पैसे गिरकर खुला
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन रुपये की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 64.90 के स्तर पर खुला।