सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी, निफ्टी भी 11,900 के करीब
शेयर बाजार में सेंसेक्स आज गुरुवार को तेजी के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में भी तेजी देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज करीब 41.89 अंकों की तेजी के साथ 39,633.97 पर खुला। मार्केट के ओपन होने के बाद सेंसेक्स में और तेजी देखी गई। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स अधिकतम 39,717.58 अंकों तक गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 11,860.85 अंकों पर 13.30 अंकों की तेजी के साथ खुला।
खबर लिखते समय 10 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 93.91 अंकों की बढ़त के साथ 39,685.99 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 51 मिनट पर 16.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,863.95 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 32 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी Bharti Infratel Limited,
Indiabulls Housing Finance Limited, IndusInd Bank Limited, Mahindra & Mahindra Limited और AXIS BANK के शेयरों में देखी जा रही है।
निफ्टी में शामिल इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से Tech Mahindra Limited, Dr. Reddy’s Laboratories Limited, Adani Ports and Special Economic Zone Limited, UPL Limited और Power Grid Corporation of India Limited कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।
रुपया और क्रूड ऑयल
भारतीय रुपया में आज गुरुवार को गिरावट आई है। यह 11 पैसे की गिरावट के साथ एक डॉलर के मुकाबले 69.26 पर खुला। बुधवार को यह एक डॉलर के मुकाबले 69.15 पर बंद हुआ था। वहीं क्रूड ऑयल की कीमतों में आज गुरुवार को गिरावट देखी गई। इस समय ट्रेडर्स की नजर जापान में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन और OPEC व अन्य ऑयल प्रोड्यूसर्स के बीच होने वाली बैठक पर बनी हुई है।