सेंसेक्स में 245 और निफ्टी में 70 अंकों की गिरावट
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 245.40 अंकों की गिरावट के साथ 26,523.09 पर और निफ्टी 70.55 अंकों की गिरावट के साथ 8,044.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.82 अंकों की तेजी के साथ 26,814.31 पर खुला और 245.40 अंकों या 0.92 फीसदी गिरावट के साथ 26,523.09 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,827.06 के ऊपरी और 26,472.87 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.65 अंकों की तेजी के साथ 8,124.35 पर खुला और 70.55 अंकों या 0.87 फीसदी गिरावट के साथ 8,044.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,131.00 के ऊपरी और 8,030.55 के निचले स्तर को छुआ।