सेंसेक्स में 451 अंकों की तेजी
मुंबई (एजेंसी)। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 451.32 अंकों की तेजी के साथ 2० 85०.74 पर और निफ्टी 132.85 अंकों की तेजी के साथ 6 189.०० पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 3० शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 171.17 अंकों की तेजी के साथ 2० 57०.59 पर खुला और 451.32 अंकों या 2.21 फीसदी की तेजी के साथ 2० 85०.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 2० 868.76 के ऊपरी और 2० 57०.59 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 5० शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.9० अंकों की तेजी के साथ 6 111.०5 पर खुला और 132.85 अंकों या 2.19 फीसदी की तेजी के साथ 6 189.०० पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6 196.8० के ऊपरी और 6 11०.4० के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 72.31 अंकों की तेजी के साथ 6 213.36 पर और स्मॉलकैप 57.13 अंकों की तेजी के साथ 6 ०13.3० पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तुएं (3.19 फीसदी) बैंकिंग (3.15 फीसदी) तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.52 फीसदी) रियल्टी (2.41 फीसदी) और तेल एवं गैस (2.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।