व्यापार

सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँचा, निफ्टी टूटा

sensex upमुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी आज नई ऊंचाई पर पहुंचे, लेकिन कोयला ब्लाक आवंटन पर सु्प्रीम कोर्ट के फैसले से कारोबार के अंतिम चरण में बाजार को झटका लगा। हालांकि, इसके बावजूद सेंसेक्स 17 अंक की बढ़त के साथ नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। पिछले दो सत्र में 105 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला 30 शेयरों का सेंसेक्स कारोबार के दौरान अपने दिन के रिकार्ड स्तर 26,630.74 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले 19 अगस्त को सेंसेक्स ने 26,530.67 अंक का रिकार्ड स्तर छुआ था। हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में व्यापक आधार पर बिकवाली शुरू होने से सेंसेक्स का लाभ सिमट गया और अंत में यह 17.47 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,437.02 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ। इससे पहले 19 अगस्त को सेंसेक्स ने 26,420.67 अंक का रिकार्ड बनाया था। वहीं निफ्टी मजबूत रख से खुलने के बाद अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 7,968.25 अंक पर पहुंचा। इससे पहले 22 अगस्त को निफ्टी ने 7,926.05 अंक का स्तर छुआ था। हालांकि बाद में बिकवाली का दौर चलने से अंत में निफ्टी 6.90 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 7,906.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में हिंडाल्को के शेयर में सबसे ज्यादा 9.56 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इनके अलावा टाटा स्टील, टाटा पावर, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और टाटा मोटर्स के शेयर भी नुकसान में रहे।

Related Articles

Back to top button