व्यापार
सेंसेक्स रिकॉर्ड 30,055 प्वाइंट के साथ खुला, निफ्टी 9,300 के पार
वैश्विक बाजार में उथल-पुथल के बावजूद घरेलू बाजार रिकॉर्डतोड़ स्तर के साथ खुला है। 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 112 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 30,055 के स्तर पर खुला है। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी बाजार के खुलते ही गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी 28 अंकों की गिरावट के साथ 9,334 के स्तर पर खुला है।
घरेलू बाजार की रिकॉर्डतोड़ उछाल के साथ रुपया भी तेजी की इस रेस में शामिल हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे की बढ़त के साथ 64.19 के स्तर पर खुला है।
इससे पहले मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए बहुत खास रहा। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 88 अंक बढ़कर 9,306 पर पहुंच गया। वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 29,950 अंक पर था।