व्यापार
सेंसेक्स हुआ 28,000 के पार, बढ़त के साथ खुला बाजार,

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 165.73 अंक यानी 0.60 फीसद की तेजी के साथ 28,002 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी में 39.75 अंक यानी 0.47 फीसद की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और निफ्टी फिलहाल 8,581 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।