सेंसेक्स 464 और निफ्टी 149 अंक गिरावट के साथ बंद
मुंबई: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार धड़ाम हो गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 463.95 अंक (1.33 प्रतिशत) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149.50 अंक (1.43 प्रतिशत) गिरकर क्रमशः 34,315.63 और 10,303.55 पर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इन्फोसिस जैसे दिग्गजों के शेयरों में गिरावट देखी गई। इसी तरह फाइनैंशल, आईटी और एनर्जी स्टॉक्स में भी गिरावट का रुख रहा। ब्रोकर्स के मुताबिक नॉन बैंकिंग फाइनैंशल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की वजह से भी धारणा प्रभावित हुई। नकदी की कमी की चिंताओं के बीच इंडिया बुल्स हाउजिंग फाइनैंस, दीवान हाउजिंग फाइनैंस, आईएलऐंडएफएस इंजिनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन के शेयरों में 16.55 प्रतिशत तक की गिरावट आई। दूसरी तिमाही में शानदार नतीजों के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रिज लिमिटेड के शेयर 7 प्रतिशत तक गिर गए। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एनबीएफसी में नकदी का प्रवाह बढ़ाने को कई और कदम उठाने की घोषणा की है। मौजूदा त्योहारी सीजन में बिक्री का आंकड़ा कम रहने की चिंता से वाहन कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट रही। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में कमजोर रुख के साथ 34,563.29 अंक पर खुला। इसके बाद यह 34,140.32 अंक तक और नीचे आया। हालांकि, बाद में चुनिंदा शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में कुछ सुधार हुआ। अंत में सेंसेक्स 463.95 अंक या 1.33 प्रतिशत के नुकसान से 34,315.63 अंक पर बंद हुआ। दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में गुरुवार को शेयर बाजार बंद था। बुधवार को सेंसेक्स 382.90 अंक टूटा था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149.50 अंक या 1.43 प्रतिशत के नुकसान से 10,303.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,249.60 से 10,380.10 अंक के दायरे में रहा।