सेंसेक्स 551 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 10400 के करीब
नई दिल्ली: बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सरकार और आरबीआई के बीच चल रही खींचतान के कारण सुबह बाजार टूटकर 10,100 के करीब आ गया था लेकिन सरकार की सफाई आने के बाद जोरदार रिकवरी दिखाते हुए निफ्टी 10,400 के करीब बंद हुआ। सेंसेक्स ने भी 33,587 तक गोता लगाया था जबकि अंत में 34,500 के करीब बंद हुआ है। दिन के निचले स्तरों से निफ्टी में करीब 300 अंकों तेजी दिखी है जबकि सेंसेक्स में 850 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी चढ़कर 14,600 के ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ 17,200 के करीब बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 14,200 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 551 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 34,442 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 188 अंक यानि करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ 10,386 के स्तर पर बंद हुआ है।
बैंकिंग, फार्मा, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी करीब 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 25,150 के ऊपर बंद हुआ है। हालांकि मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिला। दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यूपीएल, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और यस बैंक 8.6-3.3 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी, अदानी पोर्ट्स और कोटक महिंद्रा बैंक 3.5-0.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, कमिंस, पीएनबी हाउसिंग, डीएचएफएल और आईजीएल 13-7 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टाटा ग्लोबल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, मोतीलाल ओसवाल, टाटा पावर और अपोलो हॉस्पिटल 4.5-1.9 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मुंजाल ऑटो, डीबी रियल्टी, ओम मेटल्स, अहलूवालिया और नेलकास्ट 19.8-14.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में भंसाली इंजीनियरिंग, 8के माइल्स, गुजरात इंडस्ट्रियल पावर, एजिस लॉजिस्टिक्स और जेट एयरवेज 10-5.7 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।