अजब-गजब
सोनम-फवाद बने मेजबान

नई दिल्ली। आगामी फिल्म ‘खूबसूरत’ की अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके सह-अभिनेता फवाद खान एक दिन के लिए टेलीविजन मेजबान बन गए। सोनम की नजर में यह सिखाने वाला अनुभव था। दोनों कलाकारों ने हाल में टेलीविजन धारावाहिक ‘ये है आशिकी’ की एक कड़ी की मेजबानी की। सोनम धारावाहिक में अपनी एंकरिंग को लेकर रोमांचित थीं। ‘ये है आशिकी’ प्यार के क्रांतिकारी पहलू वाली कहानियां दिखाता है। सोनम-फवाद की मेजबानी वाली कड़ी रविवार को बिंदास चैनल पर प्रसारित होगी। 29 वर्षीया सोनम ने एक बयान में कहा, ‘‘धारावाहिक में होने का अनुभव लाजवाब था। कुछ ऐसा करना अच्छा लगता है, जो आपके काम का हिस्सा न हो और जो एकदम अलग हो। आप विविध नई चीजें सीखते हैं, जो आपके व्यक्तित्व के अलग-अगल पहलू बनाती हैं।’’