मनोरंजन
सोनाली बेंद्रे ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं-‘मैं लड़ रही हूं और अभी सब…’

सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और कैंसर का इलाज करवा रही हैं। इस बीच सोनाली की न्यूयॉर्क से पहली तस्वीर सामने आई है । सोनाली ने खुद अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है । कैंसर के चलते सोनाली को अपने बाल कटवाने पड़े हैं ।

सोनाली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें वो बाल कटवाते हुए अलग-अलग एक्सप्रेशन दे रही हैं । सोनाली एक्साइटेड भी हैं और नर्वस भी । फोटो शेयर करते हुए सोनाली ने एक पोस्ट भी लिखा ।सोनाली कहती हैं, ‘अपने अंदर छिपी शक्ति का तब तक पता नहीं लगता जब तक सामने मुश्किलें ना आएं । किसी दुर्घटना के वक्त इंसान हैरान कर देने वाले काम कर देते हैं । मनुष्य के पास खुद को जिंदा रखने की अद्भुत क्षमता होती है ।’
‘बीते कुछ दिनों में मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला है । मैं उनकी आभारी हूं । लोगों ने मुझसे अपने और अपनी करीबियों के कैंसर से जुड़े किस्से शेयर किए । आपकी कहानियों से मुझे शक्ति मिली । मुझे अब पता चला है कि मैं अकेली नहीं हूं ।’
‘मैं बस एक कोशिश लगातार कर रही हूं वह है पॉजिटिव आउटलुक। #SwitchOnTheSunshine- यह मेरा इससे निपटने का तरीका है। अपनी यात्रा शेयर करना भी इसी का हिस्सा है । अभी कुछ खत्म नहीं हुआ है ।’