Business News - व्यापार
सोना और चांदी के आयात मूल्य में कमी

नयी दिल्ली (एजेंसी)। सरकार ने सोना और चांदी के आयात मूल्य में कमी करते हुये इसके मूल्य क्रमश: 418 डॉलर प्रति दस ग्राम और 699 डॉलर प्रति किलोग्राम कर दी है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि पिछले पखवाडे़ में सोना का आयात मूल्य 436 डालर प्रति औंस था और चांदी की कीमत 7०2 डालर प्रति किलोग्राम थी। सरकार द्वारा तय इन दरों पर ही आयात शुल्क का निर्धारण किया जाता है। केन्द्रीय उत्पादन एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। भारत दुनिया का सबसे बडा स्वर्ण उपभोक्ता देश और वर्ष 2०12में 86० टन सोना का आयात किया गया था। बढ़ते चालू खाता घाटा और व्यापार घाटा को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने सोना आयात को हतोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाये हैं।