सोनिया कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं
नई दिल्ली । सोनिया गांधी को शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल का नेता फिर से चुन लिया गया। लोकसभा चुनाव में पराजय के बाद कांग्रेस संसदीय दल की यह पहली बैठक थी। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मात्र 44 सीटें ही जीत पाई है। बैठक में पारित एक प्रस्ताव में कहा गया है कि कांग्रेस संसदीय दल आशा जाहिर करता है कि संसद में धर्मनिरपेक्ष ताकतें अपनी रणनीति को समन्वित करेंगी। कांग्रेस संसदीय दल समान विचारधारा वाले दलों को आश्वस्त करता है कि इस संबंध में अपनी तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा। प्रस्ताव में कहा गया है कि कांग्रेस संवैधानिक सिद्धांतों के साथ छेड़छाड़ करने की किसी भी कोशिश से या पिछले दशक में लागू की गईं नीतियों और कानूनों को बदलने या उन्हें कमजोर करने की किसी कोशिश का पूरी ताकत के साथ मुकाबला करने का संकल्प लेती है। प्रस्ताव में पार्टी की भारी पराजय पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है और अपनी आंतरिक ताकत को पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शित करने का संकल्प लिया गया है।