सोनिया, राहुल से महाभियोग नोटिस ना देने को कहा था : ममता
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी से महाभियोग नोटिस ना देने को कहा था। ममता का कहना है कि कांग्रेस का प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का नोटिस देना गलत था। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने महाभियोग प्रस्ताव के लिए दिए गए नोटिस का समर्थन नहीं किया था।
ममता ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘कांग्रेस द्वारा प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का नोटिस देना गलत था। कांग्रेस हमारा समर्थन चाहती थी लेकिन हमने ऐसा नहीं किया।’
ममता बनर्जी के मुताबिक उनकी पार्टी न्यायपालिका में हस्तक्षेप नहीं चाहती है। ज्ञात रहे कि कांग्रेस के नेतृत्व में सात दलों में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव उपराष्ट्रपति को दिया था। कांग्रेस ने सीपीएम, सीपीआई, एसपी, बीएसपी, एनसीपी और मुस्लिम लीग के समर्थन का पत्र उपराष्ट्रपति को सौंपा था। बिहार में पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल लालू प्रसाद की आरजेडी और पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस उसके इस प्रस्ताव के साथ नहीं नजर आए।