राष्ट्रीय
सोनू निगम को छोटा शकील ने धमकाया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/10/sonu.jpg)
मुम्बई।अंडरवर्ड डॉन छोटा शकील ने बॉलीवुड गायक सोनू निगम को फोन पर धमकी देते हुए एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से किए गए करार को तत्काल रदद करने को कहा है। सोनू निगम ने इस मामले में लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दी है। सोनू ने बताया कि जिस कंपनी से करार खत्म करने के लिए छोटा शकील ने उसे धमकाया है , वह कम्पनी उनके 2014 वल्र्ड टूर का प्रबंध करने वाली है। अपनी शिकायत में सोनू ने कहा है कि उसे धमकी दी जा रही है कि अगर उसने यह करार नहीं तोड़ा तो मुम्बई में एक प्रतिष्ठित परिवार की एक प्रभावशाली महिला के साथ उनके संबंधों को उजागर कर देंगे।