सोमालिया में होटल पर आत्मघाती हमला, 18 की मौत
मोगादिशू : अफ्रीकी देश सोमालिया की राजधानी मोगादिशू स्थित एक होटल में आज हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में करीब 18 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आत्मघाती हमलावर कार में सवार था और वह कार सहित पॉश होटल में घुस आया। सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर का पीछा किया लेकिन हमलावर अपने मंसूबे में सफल रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूरे जिले को पुलिस ने घेर लिया है। पुलिस अधिकारी मोहम्मद हुसैन ने कहा, हमले में मारे गए लोगों में अधिकतर महिलाएं हैं और ये सभी होटल स्टाफ की सदस्य हैं । हुसैन ने बताया कि आत्मघाती हमलावर विस्फोटक को कार में लिए होटल में तेजी से घुसा । सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह विस्फोट को अंजाम दे चुका था । इस हमले की जिम्मेदारी अल शबाब ने ली है । अल शबाब के प्रवक्ता अबु मुसाब ने भी बताया कि एक मुजाहिद (लड़ाकू) ने होटल पर कार बम विस्फोट कर खुद को शहीद कर लिया । गौरतलब है कि सोमालिया में 1991 से सशस्त्र लड़ाई जारी है।