उत्तराखंड

सोलानी नदी पर बने तटबंध का हिस्सा टूटा

हरिद्वार: हरिद्वार जनपद में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते खानपुर क्षेत्र के मथाना गांव के निकट सोलानी नदी पर बने तटबंध का करीब 50 मीटर हिस्सा टूट गया है। जिससे क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है। साथ ही आधा दर्जन गांवों के कर्इ घरों में पानी घुस गया है। जनपद में बारिश का कहर आज शनिवार को भी लगातार जारी रहा। सोनाली नदी पर बने तटबंध के हिस्से के टूटने से लोगों को खासा नुकसान हुआ है। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, एडीएम हरिद्वार ललित नारायण मिश्र और एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, साथ ही ग्रामीणों से जानकारी ली। एडीएम मिश्र ने बताया कि सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण यहां बने तटबंध का करीब 30 मीटर का हिस्सा टूट गया है। उन्होंने बताया कि पानी के तेज बहाव के चलते मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को टूटे तटबंध की मरम्मत के निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही बाढ़ के पानी से हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। जिन गांवों के घरों में पानी घुसा है उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है।

Related Articles

Back to top button