अन्तर्राष्ट्रीय

सोलोमन द्वीपसमूह में 7.0 तीव्रता का भूकंप: यूएसजीएस

soloman islandसिडनी : अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा है कि सोलोमन द्वीपसमूह के तटीय क्षेत्र में आज 7.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया लेकिन भूकंप की आशंका वाले इस क्षेत्र में प्रशांत सुनामी की आशंका लगभग खत्म हो गई है। शुरुआती आकलन में भूकंप को 7.5 तीव्रता का बताने के बाद आंकड़े में सुधार के साथ बताया गया कि भूकंप का यह हल्का झटका सोलोमन द्वीपसमूह में लाता के 78 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में केंद्रित था जो राजधानी होनियारा से लगभग 583 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भूकंप को 7.3 तीव्रता का बताते हुए जियोसाइंस आस्ट्रेलिया ने कहा कि भूकंप प्रभावित क्षेत्र के कई हजार किलोमीटर हिस्से में स्थानीय सुनामी आने की आशंका थी। बहरहाल, हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप को 6.9 तीव्रता का बताते हुए कहा कि सभी उपलब्ध आकड़ों के अनुसार इस भूकंप से सुनामी की आशंका अब लगभग खत्म हो गयी है। इससे पहले 2013 में सोलोमन को 8.0 तीव्रता की भूकंप के बाद सुनामी की मार झेलनी पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button