बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनकी सगाई को लेकर मजाक उड़ाने वालों पर उन्हें हंसी आती है। दशहरे के मौके पर मुंबई निवासी रुक्मिणी सहाय से सगाई के बाद उनका मजाक उड़ाया गया। इसके बाद नील ने अपनी 27 साल की मंगेतर के साथ एक ब्लैक एड व्हाइट तस्वीर ट्वीट करते हुए जवाब दिया।
नील ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘यह कहने की जरुरत नहीं कि हम उन लोगों पर हंस रहे हैं, जो मजाकिया बनने के लिए इतनी कोशिश कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि आप लोग भी हंसी की भावना के साथ यही कामना करते होंगे।’ बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब नील सोशल मीडिया पर निशाना बने हैं। पहले भी नाम और अभिनय कौशल को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा चुका है। नील को बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सगाई के लिए मुबारकबाद दी।