ज्ञान भंडार

सौर ऊर्जा प्रयोग कर बिल कम करें, सरप्लस है तो बेचकर पैसा कमाएं

दस्तक टाइम्स/एजेंसी – पंजाब:

solar1_1446934173जालंधर। घर पर लगाए गए सोलर पैनल से यदि घर की जरूरत से ज्यादा बिजली का उत्पादन करेंगे तो जहां बिल में कटौती होगी वहीं पावरकॉम सरप्ल्स बिजली खरीद लेगा। पावरकॉम ने इसे नैट मीटरिंग स्कीम का नाम दिया है। सेंट्रल सिटी में चार घरों में पॉवरकॉम ने इंपोर्ट-एक्सपोर्ट मीटर इंस्टाल कर दिए हैं।
नेहरू गार्डन में स्थित पेडा शाॅप में आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके तहत सोलर पैनल की खरीद पर 30 फीसदी सब्सिडी भी मिल रही है। 1 किलोवाॅट कैपेस्टी के पैनल के न्यूनतम कीमत के 85 हजार रुपए पर सब्सिडी मिलेगी। पावरकॉम ने इसका फायदा लेने वालों के पास इंटेलीजेंट मीटर की इंस्टालेशन शुरू कर दी है।
 
दो तरह की स्कीम
सोलर पावर का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए ये सुविधा दी है। हमारे पास दो तरह की स्कीम है। पहली: आॅफ ग्रिड नैटमीटरिंग, के तहत जितनी बिजली घर में पैदा होगी, उसका पैसा मासिक बिल में से घटा दिया जाएगा। दूसरी स्कीम आन ग्रिड नैटमीटरिंग के तहत जितनी बिजली फालतू है, हमें बेचें। इसका एमओयू अलग से होता है। पूर्व मेयर सैनी की फैक्ट्री सोलर पावर पर सिटी के पूर्व मेयर जयकिशन सौनी ने 100 किलोवाट का सोलर पैनल अपनी फैक्ट्री में लगाया है। सोलर पावर इस्तेमाल करने के बाद जितनी बिजली हमसे खरीदेगा, हम उसी का पैसा लेंगे। ये भी आप्शन है कि जितनी बिजली आपकी जरूरत से ज्यादा है, उसे पावर काम को बेच सकते हैं। इसके लिए अलग से एमओयू साइन होगा।

Related Articles

Back to top button