अजब-गजब
स्कार्सगार्ड के साथ डेटिंग कर रही हैं स्विफ्ट
लास एंजेलिस (एजेंसी)। गायिका टेलर स्विफ्ट और अभिनेता अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड एक-दूसरे के प्यार में खोए हैं और डेटिंग कर रहे हैं। दोनों को यहां डिनर के लिए एक साथ जाते हुए देखा गया। 23 वर्षीया स्विफ्ट और 37 वर्षीय स्कार्सगार्ड आने वाली फिल्म ‘द गिवर’ की शूटिंग पर भी करीब होते नजर आए। वेबसाइट ‘दसन डॉट को डॉट यूके’ को एक सूत्र ने बताया ‘‘केप टाउन छोड़ने से पहले दोनों ने दो बार डिनर किया।’’ सूत्र ने बताया ‘‘टेलर ने पहले जितने लड़कों के साथ डेटिंग की है स्कार्सगार्ड उन सब में सबसे ज्यादा उम्र के हैं।’’ इससे पहले टेलर लॉटनर और हैरी स्टाइल्स जैसी हस्तियों के साथ स्विफ्ट का अच्छा-खासा प्रेमसंबध रहा है।