राष्ट्रीय

स्कूल वैन में आग की बेहद भयावह तस्वीरें, पढ़ें- कैसे बाल-बाल बचे 15 नौनिहाल

schoolfire2रीवा. मध्य प्रदेश सतना में एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. इस हादसे में वैन में सवार प्ले स्कूल के मासूम छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया. आग लगने की वजह से वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई. वैन में 15 बच्चे सवार थे.

मामला मुखत्यारगंज इलाके का है, जहां बुधवार सुबह बचपन प्ले स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही वैन में अचानक आग लग गई और कुछ ही पलों के भीतर पूरी वैन आग की चपेट में आ गई.

बताया जा रहा है कि वैन में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई और तेज धुआं निकलने लगा. धुआं देखकर बच्चों ने शोर मचाया तो चालक ने वैन को रोककर तुरंत बच्चों को बाहर निकाला.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को वैन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. आग इतनी भयावह थी कि यदि समय रहते बच्चों को बाहर निकाला नहीं जाता तो एक बड़ा हादसा हो जाता.

हालांकि, आग को बुझाने की कोशिश की जाती इसके पहले वह विकराल रूप ले चुकी थी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

हादसे के बाद परिजन बेहद घबराए हुए है और उन्होंने स्कूल प्रबंधन से भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

 

Related Articles

Back to top button