व्यापार
स्टील पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
नई दिल्लीः सरकार ने विदेशों से सस्ते इस्पात के बढ़ते आयात से घरेलू उद्योग के समक्ष उत्पन्न दिक्कतों को देखते हुए कुछ स्टील उत्पादों पर तुरंत प्रभाव से 20 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया है। वित्त मंत्री अरुण जेतली ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि सरकार ने घरेलू इस्पात उद्योग को चीन, जापान, रूस और दक्षिण कोरिया से बढ़ रहे आयात से खतरे की समीक्षा की है और वह 200 दिन के लिए कुछ हॉट रोल्ड स्टील उत्पादों पर आयात शुल्क लगा सकती है। इन उत्पादों का पिछले साल कुल आयात में आधे से अधिक (55 लाख टन) का योगदान था।