व्यापार
स्टेट बैंक ने Savings Account पर मिलने वाली ब्याज दरें घटाईं
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने खाता धारकों के बचत खातों पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। बैंक ने ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की कटौती की है। नई दरें 31 जुलाई से ही लागू हो गई हैं।
अब तक बैंक एक करोड़ तक की राशि वाले बचत खातों पर 4 प्रतिशत की दर से ब्याज देता था लेकिन कटौती के बाद अब यह दर 3.5 प्रतिशत रह जाएगी।
एक करोड़ से ज्यादा के बैलेंस वाले खातों पर ब्याज दरें पहले की तरह रहेंगी। गौरतलब है कि इससे पहले बैंक ने फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी।