फीचर्डराज्य

स्नातक मेरिट के आधार पर होगी बी.एड. काउंसलिंग

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_11_25_337689282mission-admission-llशिमला: बी.एड. कालेजों में खाली सीटों के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया वीरवार (10 दिसम्बर) से शुरू होगी। काऊंसलिंग प्रक्रिया 11 दिसम्बर तक चलेगी। बी-कोर्स में प्रवेश में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में होगी। बी.एड. कोर्स की खाली सीटों पर छात्रों को अकादमिक मैरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के स्नातक स्तर पर 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, ओ.बी.सी./पी.एच. वर्ग के छात्रों के स्नातक स्तर 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। काऊंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। इसके अलावा प्रोस्पैक्टस में मौजूद आवेदन फार्म भरकर भी साथ लाना होगा। विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुदर्शना राणा ने कहा कि काऊंसलिंग के दौरान जिन छात्रों को विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग या राजकीय कालेज धर्मशाला में प्रवेश मिलता है, उन छात्रों को 11 हजार रुपए काऊंसलिंग के दिन जमा करवाने होंगे। निजी बी.एड. कालेजों में प्रवेश हासिल करने वाले छात्रों को काऊंसलिंग के दिन 28575 रुपए (25 हजार रुपए कालेज फीस और 3575 रुपए लेवी चार्जिज) जमा करवाने होंगे। यह काऊंसलिंग प्रक्रिया विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के अलावा राजकीय कालेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला और निजी बी.एड. कालेजों में रिक्त पड़ी सीटों के लिए आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button