राष्ट्रीय

स्मृति ईरानी का ट्विटर पर नया ट्रेंड, लोग पोस्ट कर रहे #IWearHandloom तस्वीरें

smriti-irani_650x400_41470056878नई दिल्ली: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में कपड़ा मंत्रालय की मंत्री बनी मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर एक नया ट्रेंड शुरू किया है. भारतीय बुनकरों के समर्थन के लिए शुरु किए गए सोशल मीडिया कैम्पेन के तहत सोमवार को #IWearHandloom ट्रेंड शुरू किया गया.

स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं भारतीय बुनकरों का समर्थन करती हूं. बिहार के बुनकरों द्वारा हाथ से बुने गए सिल्क साड़ी में यह मेरा #IWearHandloom लुक है. आप भी अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने 5 दोस्तों को टैग करें.’

फोटो शेयर करने से पहले स्मृति ने ट्वीट किया, ‘भारतीय हाथकरगा भारत की संस्कृति और विरासत की पहचान हैं. अपनी परंपराओं को आगे ले जाने के लिए इसे पहनिए और देश के 43 लाख बुनकरों और उनके परिवारों को समर्थन दीजिए.’ उन्होंने अपने ट्वीट में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुदुच्चेरी की राज्यपाल किरण बेदी को टैग किया.

स्मृति के इस ट्वीट को अब तक छह हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 3 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं.

Capture

 

Related Articles

Back to top button