नई दिल्ली: मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग को लेकर, उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्त्ताओं की पुलिस से जमकर झड़प हुई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे और महाराष्ट्र में राज्य सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे के भी इस्तीफों की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया। ‘आप’ नेता अलका लांबा ने कहा, ‘पिछले कुछ हफ्ते से यह चल रहा है लेकिन सरकार खामोश है। पिछले एक महीने में करप्शन को लेकर एक भी FIR नहीं दर्ज कराई गई है। इस तरीके से सरकार देश को भ्रष्टाचार मुक्त नहीं कर सकती।’ आम आदमी पार्टी का यह विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर से लेकर संसद तक चल रहा है। हालांकि विपक्ष इन नेताओं को हटाए जाने के लिए दबाव बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। चुनाव आयोग के सामने दायर किए गए हलफनामे में स्मृति ईरानी ने जिन शैक्षणिक योग्यताओं का दावा किया है, उसे लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है क्योंकि अलग-अलग सालों में इसमें फर्क नोटिस किया गया है।