राष्ट्रीय

‘स्वर्ग में श​हीदों की आत्माएं रोती होंगी, हम किसके लिए मर गए?’

phpThumb_generated_thumbnail (38)दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली।जेएनयू परिसर में आतंकी अफजल गुरु पर हुए कार्यक्रम के बाद उपजे विवाद के बीच रविवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी स्वच्छंद और बिना शर्त नहीं है। यह राष्ट्रीय हितों की कीमत पर भी नहीं हो सकती है।  

अटारी सीमा पर सैनिकों के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए रिजिजू ने फेसबुक पर लिखा कि स्वर्ग में शहीदों की आत्माएं यह देखकर रोती होंगी कि उन्होंने ऐसे लोगों के लिए अपना जीवन न्योछावर किया।
 
रिजिजू ने कहा, यह देश का दुर्भाग्य है कि हमारे यहां ऐसे नेता और बुद्धिजीवी हैं, जो ऐसे तत्वों का समर्थन करते हैं। मैं ऐसे लोगों को सलाह देना चाहता हूं कि वे अरुणाचल प्रदेश जैसे सीमावर्ती इलाकों में जाकर रहें और ग्रामीण लोगों से देशभक्ति सीखें जिन्हें आरामदेह जीवन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं रहती।

Related Articles

Back to top button