स्वाइन फ्लू से भिवानी में दो की मौत, हिसार में भी 8 लोगों की गई जान
हरियाणा में जैसे ही पारा गिरा, स्वाइन फ्लू ने पांव पसार लिए। अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं कई अस्पताल में भर्ती हैं। स्वाइन फ्लू से भिवानी में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। दो अन्य पीड़ितों की हालत चिंताजनक है। दोनों हिसार के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू की पुष्टि करते हुए गांव का दौरा किया। मृतकों और पीड़ितों के संपर्क में रहने वालों की जांच करवाई जा रही है।
कैरू क्षेत्र के एक गांव निवासी 29 साल के युवक संजय को तेज बुखार होने पर 24 दिसंबर को हिसार के निजी अस्पताल अस्पताल में भर्ती करवाया था। 26 दिसंबर को सैंपल की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। वीरवार सुबह उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक शादीशुदा था और उसका एक साल का बेटा है।
वहीं, 22 दिसंबर को बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव की 32 साल की महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई थी। महिला को 20 दिसंबर को हिसार के निजी नर्सिंग होम में दाखिल करवाया गया था। 21 दिसंबर को सैंपल भेजा गया। 22 दिसंबर को गंभीर हालत में परिजन उसे हिसार से पीजीआई रोहतक ले जा रहे थे, रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। 26 दिसंबर को सैंपल की रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की नौ माह की बच्ची को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। बच्ची 20 दिसंबर से हिसार में उपचाराधीन है। टीआईटी चौकी क्षेत्र की एक कॉलोनी के हिसार में उपचाराधीन 40 वर्षीय व्यक्ति में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
भिवानी की एक महिला और एक युवक की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है, दो स्वाइन फ्लू पीड़ितों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। सामान्य अस्पताल में स्वाइन फ्लू मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध कराने और तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।
– डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता, सिविल सर्जन